Breaking News
Home / Uncategorized / अभिताभ बच्चन का मनाया जाएगा मेगास्टार के 80वें जन्मदिन पर जश्न, फ़ैस के लिए मिलेगा बड़ा तोहफा,आइए जानिए

अभिताभ बच्चन का मनाया जाएगा मेगास्टार के 80वें जन्मदिन पर जश्न, फ़ैस के लिए मिलेगा बड़ा तोहफा,आइए जानिए

अमिताभ बच्चन का एक्टिंग की दुनिया मे एक तरफा नाम चलता है।ऐसा इसलिए क्योंकि उनका अभी तक का बॉलीवुड का सफर काफी शानदार रहा है।क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड को एक नही बल्कि काफी सारो हिट फिल्में दी है।और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाया है। अमिताभ बच्चन के बारे में बताए तो उन्हें बॉलीवुड में उनके चाहने वाले प्यार से बिग-बी के नाम से पुकारते है।और उन्हें काफी ज्यादा पसन्द करते है. यही कारण है कि आज के समय मे इन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है. अमिताभ बच्चन के पास आज के समय मे दुनिया की लगभग सभी चीजें मौजूद है जिसके चलते वह राजा की तरह अपना जीवन व्यतीत करते है. वर्तमान समय मे मीडिया में अमिताभ बच्चन जी ने बॉलीवुड मे एक -से एक हिट फिल्म दी है। आज के समय मे अभिताभ बच्चन को काफी लोग पसद भी करते है। अभिताभ बच्चन कि पत्नी जया बच्चन ने भी  बॉलीवुड मे भी काम किया है। इनकी हिन्दी भी बहुत अच्छी है हम यदि यह कहे कि यह बॉलीवुड का अहम हिस्सा है या इनसे बॉलीवुड शुरू होता है। और आपको आगे आर्टिकल मे बताते है। कि अभिताभ बच्चन काअपनी फिल्म और अपना जन्मदिन पर उनके फ़ैस ने क्या किया है।

Advertisement

अभिताभ बच्चन बोले अगर काम से संतुष्ट हो गया तो सीखने का अवसर खो दूंगा,आइए जानिए

अमिताभ बच्चन आज के समय मे बॉलीवुड में ही नही बल्कि पूरे भारत देश का बच्चा-बच्चा इस नाम को जानता है।और इनकी काफी ज्यादा इज़्ज़त करता है. अमिताभ बच्चन एक बहुत ही बड़े और महान कलाकार है। जिन्हें बॉलीवुड के अस्तित्व के नाम से भी जाना जाता है. अमिताभ बच्चन इस समय मीडिया में अपने फिल्मी कैरिएर की वजह से नही बल्कि काफी सुखियों मे बने हुए है।अमिताभ बच्चन ने यहां अपनी नई फिल्म  के ट्रेलर पर अपने लगातार काम करते रहने के राज का खुलासा किया। वह बोले, ‘काम मिल रहा है। इससे संतुष्टि है।लेकिन जो काम मिल रहा है उससे संतुष्टि कभी नहीं मिलती है।और काम से संतुष्टि मिलनी भी नहीं चाहिए। क्योंकि, ऐसा हुआ तो सीखने का अवसर कम हो जाता है। मैं आज भी बहुत कुछ सीख रहा हूं।’और आपको आगे बताते है। किअभिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर क्या खुलासा किया है।

अभिताभ बच्चन अगले महीने 80 साल के हो जाएंगे बिग बी, इन्हें दिया अपनी सफलता का क्रेडिट,यह है वजह

अभिताभ बच्चन का जन्मदिन पर मनाने के लिए अपनी  फिल्म पर हेरीटेज  फ़ाउडेशन ने जल्द ही रिलीज होगी। अभिताभ बच्चन कि इस दौरान उनकी 11 फिल्मों को भारत के 17 शहरों मे दिखाया जाएगे। और इनकी फिल्म पहले से ही शूटिंग पर अपने डायलॉग्स कि अभिताभ का खूब प्रैक्टिस करते है। उन्हे इतनी मेहनत करने कि जरूरत नहीं है। बावजूद इसके अभिताभ अपने काम मे किसी तरह कि लापरवाही नहीं करते है। अभिताभ ने इस बात पर हैरान करने वाला किया खुलासा करते हुए बता दिया है। कि धटे पर शूटिंग करते है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन के उपनाम से मशहूर अमिताभ बच्चन के फैंस देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म जल्द ही  बॉलीवुड मे जल्द ही नजर आएगे। आप सोच  रहे है । कि यह किस फिल्म मे नजर आने वाले है। आपको बताते है। कि यह फिल्म का नाम है  गुड़बाय है। जिसमे यह नजर आने वाले है।बच्चन  कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी सभी पुरानी फिल्में बड़े पर्दे पर दिखाईं जाएंगी। अभिनेता ने एक बयान में कहा फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन व पीवीआर का यह एक बेहतरीन कदम है जिसके जरिए न सिर्फ मेरे काम को प्रदर्शित किया जाएगा, बल्कि इससे मेरे निर्देशकों, साथ कलाकारों और उससे जुड़े सभी लोगों का काम भी देखने को मिलेगा।

Advertisement

About geeta02

Check Also

सलमान खान का बॉडीगार्ड उतर आया था सलमान खान के ही साथ हाथापाई पर, करने लगे थे दोनो दो-दो हाथ यह थी वजह

बॉलीवुड में हर एक अभिनेता या अभिनेत्री का अपना खास आदमी होता है जिसके चलते …