Breaking News
Home / Uncategorized / आयाश झुलक ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा ,कहा शूटिग पर इससे चुराते थी यह है पूरी वजह

आयाश झुलक ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा ,कहा शूटिग पर इससे चुराते थी यह है पूरी वजह

सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। और उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में भी करी है। जिसके चलते उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में बहुत नाम और इज्जत कमाई है।और साथ ही उन्होंने पैसे भी खूब कमाए है।जिसके चलते आज के समय में सलमान खान के पास किसी भी चीज की कोई भी कमी नहीं है और जब बात पैसों की आती है तो पैसों की तो कोई भी कमी नहीं है। जिसके चलते आज सलमान खान अपने जीवन को अपने तौर-तरीकों से और बड़े ही शानदार और आलीशान तरीके से व्यतीत कर पाते हैं। वर्तमान समय में सलमान खान की चर्चा पुरे सोशल मीडिया में करे जा रहे हैं।और सभी लोग उनके बारे में बातें कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में यह बात पता चली है कि सलमान खान अपनी एक शूटिग के दौरान को लेकर किया सोशल मीडिया पर किया था खुलासा है। और आपको आर्टिकल मे बताते है। कि आखिर सलमान खान ने आयश के साथ रातो रात कैसे खुलासा किया है।

Advertisement

सलमान खान की हीरोइन रह चुकी आयशा जुल्का ने किया खुलासा, एक्टर आधी रात को सेट पर बचा खाना पैक करा कर निकल जाते थे,आइए जानिए

यह बात तो आप सभी को पता है। कि आज के समय में सलमान खान बॉलीवुड के कितने बड़े अभिनेता हैं। आज सलमान खान को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना पहचाना जाता है। और ऐसा ही नहीं क्योंकि वह आज एक बेहतरीन अभिनेता बन चुके हैं। और उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है। और लोगों को अपना फैन बना है। सलमान खान ने अपने पूरे फिल्मी कैरियर में पैसे भी खूब कमाए हैं जिसके चलते आज के समय में उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है।के बारे मे बात करे तो उन्होंने इतनी फिल्मों मे काम नहीं किया है। आयशा जुल्का ने सलमान खान की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि सलमान खान नेकदिल और अद्भुत इंसान हैं. उन्होंने उन दिनों को याद किया, जब उन्होंने फिल्म में उनके साथ काम किया. 1991 आई फिल्म कुर्बान में सलमान खान उनके हीरो थे. आयशा ने कहा कि सलमान के साथ काम करने का उनका एक शानदार अनुभव था और उन्होंने उन्हें एक महान इंसान के रूप में पाया. आयशा ने याद किया कि सलमान खान,के बहुत अच्छे व्यक्तिव है।और आपको आगे आर्टिकल मे बताते है। कि लेकिन इससे पहले भी वह लोगों की मदद करते थे और सेवा के काम में  रहते थे।और उन्होंने आयशा जुलक ने किस बात का एक्टर को आधी रात को सेट पर क्यों निकाल पड़े थे।ल

आयश जुलक इंडस्ट्री से इस गायब  रहीं आयशा जुल्का सलमान और की हीरोइन को खुद पर हो गया था गुमान,यह है वजह

सलमान खान ने अपनी एक्टिंग के अलावा अपने उदार व्यक्तिव के लिए भी जाने जाते है। इस एक्टर ने अपनेअब आयशा ने हाल ही में वेब सीरीज़ ‘हश हश’ से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है। आयशा जुल्का ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘कुर्बान’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद आमिर खान की ‘जो जीता वही सिकंदर’, अजय देवगन के साथ ‘संग्राम’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी’ में नजर आईं। 90 के दशक में बॉलीवुड में छा चुकीं आयशा ने इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ सच्चाई सामने रखी है। आयशा ने इस इंटरव्यू में इंडस्ट्री से दूर रहने की वजह पर भी काफी सारी बातें की हैं। क्योंकि आप भी अपना काम कर रहे हैं, वो भी मूव ऑन कर जाते हैं। आपका प्रॉजेक्ट खत्म हुआ और आप दूसरे प्रॉजेक्ट में आ जाते हैं फिर नए दोस्त बनते हैं। तो ये सिलसिला चलता रहता है। दुर्भाग्य से दिक्कत मुझमें है कि मैं अपने को-स्टार्स के साथ टच में नहीं रहती हूं।आयशा के मुताबिक, सलमान के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा था और वह उन्‍हें एक अच्‍छे इंसान लगे.सलमान जरूरतमंदों की समय-समय पर मदद करते रहते हैं. उन्‍होंने साल 2007 में बीइंग ह्यूमन नाम से एक चैरिटेबल फाउंडेशन भी बनाया था, जो कि सक्रिय रूप से कार्यरत है. आयशा ने बताया कि वह बहुत पहले से नेक काम करते आ रहे हैं. उन्‍होंने सलमान के साथ काम करने का दौरान का अनुभव साझा किया.

 

Advertisement

About geeta02

Check Also

सलमान खान का बॉडीगार्ड उतर आया था सलमान खान के ही साथ हाथापाई पर, करने लगे थे दोनो दो-दो हाथ यह थी वजह

बॉलीवुड में हर एक अभिनेता या अभिनेत्री का अपना खास आदमी होता है जिसके चलते …