Breaking News
Home / Featured / दया बेन के बाद महेता साहब ने छोड़ा तारक मेहता शो, शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद आया बड़ा बयान यह है पूरा सच

दया बेन के बाद महेता साहब ने छोड़ा तारक मेहता शो, शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद आया बड़ा बयान यह है पूरा सच

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो आज के समय में पूरे भारत में सभी लोगों को पसंद है.और इसकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो भारत में पिछले 14 साल से भी ज्यादा के समय से चलता आ रहा है।और इसे लोगों ने भरपूर प्यार और सपोर्ट दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किरदारों में से कुछ के नाम दया बहन, जेठालाल, तारक मेहता और भी कई अन्य किरदार है। इस शो के लिए हम यह भी बोल सकते हैं कि तारक मेहता का शो अपने इन किरदारों की वजह से ही आज तक टिक पाया है। और लोगों का प्यार पा रहा है।

Advertisement

वर्तमान समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो और इसके सभी किरदारों को निभाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां सोशल मीडिया में काफी ज्यादा छाए हुए हैं।और हर जगह सभी के बारे में बातें करी जा रही है। ऐसा इसलिए हालाही मे एक खबर सामने आई है।लेकिन शो कभी भी रुका नहीं है।लेकिन शो के कुछ मज़बूत कलाकार अगर शो को छोड़दे तो शो को ज़रूर फरक पड़ता है। इससे पहले भी शो का बड़ा कलाकार यानि दयाबेन तारक मेहता शो छोड़ चुकी है।मेकर्स उनको लाने की कोशिश कर रहे है लेकिन दया बेन भी शायद आने के अभी मूड में नई है।और आपको आगे आर्टिकल मे बताते है।कि इसी बीच तारक मेहता शो के मेहता साहब का किरदार निभा रहे है।

तारक मेहता शो के महेता साहब के शो छोड़ने के बाद आया शैलेश का रिएक्शन, सोशल मिडिया पे मचा तहलका,आइए जानिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा  सीरियल दुनिया भर में फेमस और सबसे ज्यादा चलने वाला हास्य शो है. इसके कई कलाकार ऐसे भी है, जिन्हें इस शो ने कामयाबी की वो बुलंदी तक पहुंचाया है. जहां पर आकर ये सभी कलाकार आज एक नायाब सितारा बन चुके हैं.डायरेक्टर आसित मोदी द्वारा सब टीवी में की गयी थी, जिसे तारक मेहता नाम के रायटर ने लिखा है. ये एक भारतीय लेखक है. यह लेखक मुख्यतः दुनिया में उन्धा चश्मा नामक गुजराती भाषा में एक लेख लिखने के कारण जाने जाते हैं.

इस दुनिया को छोड़ चले हैं. इनके इस लिखे हुए नाटक में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को कौन नही जानता है. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में इनकी पूरी लाइफ के बारे बताएंगे.शैलेश पिछले एक महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे थे। और अब उनके लौटने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। लेकिन कल अचानक ये राज़ खुलकर सबके सामने आ गया। कल पूरे दिन ये खबर हर तरफ घूमती रही, लेकिन रात होते ही शैलेश ने कुछ ऐसा कह दिया कि आग ही लग गई। और आपको आगे आर्टिकल में जानते है।कि  शैलेश ने ऐसा क्या कहा जिससे शैलेश सभी जगह पे चर्चे में बने हुए है।

 

शैलेश लोढ़ा ने सोशल मिडिया पे शेयर किया हैरान करने वाला पोस्ट

शैलेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपनी बालकनी से कुछ निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने हबीब शोज़ का एक शेर भी लिखा है। हाँ मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है। कई झूठे इकट्ठे हो तो सच्चा टूट जाता है। शैलेश यह कभी भी यूँ ही कोई बात नहीं कहते। उनकी बात का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है।उनके शेर को देखकर लगता है कि जरूर उनकी प्रोड्यूसर असित मोदी से कोई अनबन हुई है। लेकिन यहाँ उन्होंने कई झूठे लोगों का जिक्र किया है। इसलिए हो सकता है कि दूसरे ऐक्टर्स भी किसी बात को लेकर शैलेश के खिलाफ़ हुवे हो। जिसकी वजह से वो शो छोड़ने पर मजबूर हो गए हों फिलहाल अभी शैलेश के खुलकर बोलने का इंतजार है। इससे पहले तारक मेहता शो छोड़ने वाले कई ऐक्टर्स असित मोदी पर आरोप लगा चूके हैं। अब देखते हैं कि शैलेश इस पर खुलकर कब बोलते है।क्योंकि जिस किसी ने भी इस शो को छोड़ा वो दुबारा से शो का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं बना इस पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताये और भी ऐसी ही अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करें.

Advertisement

About geeta02

Check Also

ऋतिक रोशन जल्द ही बनाएगे बेटी की उम्र की लड़की को अपने दो-दो बच्चो माँ, पिता राकेश ने भी बोली इस रिश्ते को लेकर बड़ी बात

ऋतिक रोशन ने अपने ज़िन्दगी मैं काफी नाम कमाया है  रोशन ने अपने ज़िन्दगी मैं …