हनी सिह जो कि अपने स्टेज के नाम यो यो हनी सिह के नाम से जाने जाते है। उन्होंने कई फिल्मों मे काम भी किया है। वे पहले एक रिकोडिग आटिस्ट थे और बाद मे भागड़ा प्रोड्यूसर बन गए है।जल्द ही मे उन्हे बॉलीवुड से ऑफर आने लगे और बॉलीवुड कि कई फिल्मों मे उन्होंने सगीत दिया था मशहूर गानों उन्होंने सब का दिल भी जीत किया है।उनका एक ही सपना है। कि वे एक दिन देश के लिए ग्रैमी अवार्ड जीत कर लाए है।उन्होंने वे बॉलीवुड मे काफी चर्चित नाम हो चुके है।और कई फिल्मों मे भी किया है। इसके बाद वे एक और पजाबी कॉमेडी फिल्मों मे काम भी किया है।कई फिल्मों मे काफी किरदार भी किया है। इनकी फिल्म हिट नहीं बल्कि सुपरहिट गई है। और आपको बता दे कि यह लीड रोल के रूप मे उनकी पहली फिल्म थी। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों मे अपना एक्टिंग मे भी डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म द एक्सपोज से किया था लेकिन लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक कुछ ज्यादा नहीं कर सकी है।और आपको आगे आर्टिकल मे बताते है। किअल्फाज के ऊपर गलत काम करने से पुलिस ने आखिर क्या किया है।
पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला करने वाला गिरफ्तार आकाशदीप औलख ने बताई पूरी घटना,आइए जानिए
पंजाबी सिंगर पर कथित हमले का आरोपी निकला ऑटो चालक अल्फाज ने कहा गलत काम नहीं हादसे में हुआ हूं घायल,यह है वजह
पंजाबी अभिनेता-गायक अमनजोत सिंह पंवार उर्फ अल्फाज ने उन पर गलत होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह हादसे में घायल हुए हैं। उधर, पुलिस ने इस मामले में पंचकूला से एकऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. इस शख्स का नाम विक्की है. पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख ने इस बात की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस ने अस्पताल जाकर अल्फाज के बयान दर्ज किए हैं।अल्फाज ने कहा है कि उस पर हमला नहीं हुआ, बल्कि वह हादसे में घायल हुए हैं। पहले यह बताया जा रहा था कि अल्फाज अपने दोस्तों के साथ मोहाली की लांडरां-बनूड रोड पर एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। जहां किसी बात पर ढाबा मालिक के साथ आरोपी विक्की की बहस चल रही थी. कहा जा रहा है कि इसी बीच अल्फाज को एक टेंपो ने टक्कर मार कर उन पर जानलेवा हमला किया है।जिसके बाद पुलिस ने पंजाबी अभिनेता गायक अमनजोत सिंह पंवार उर्फ अल्फाज को पिकअप टेंपो से टक्कर मारने के आरोप में रायपुर रानी निवासी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया था।