Breaking News
Home / Featured / तारक मेहता शो की दया बहन की हालत हुई खराब, नही रही अब कुछ बोलने की भी हालत में हुआ दया बहन को ये,आइए जानिए

तारक मेहता शो की दया बहन की हालत हुई खराब, नही रही अब कुछ बोलने की भी हालत में हुआ दया बहन को ये,आइए जानिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो आज के समय में पूरे भारत में सभी लोगों को पसंद है.और इसकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो भारत में पिछले 14 साल से भी ज्यादा के समय से चलता आ रहा है और इसे लोगों ने भरपूर प्यार और सपोर्ट दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किरदारों में से कुछ के नाम दया बहन, जेठालाल, तारक मेहता और भी कई अन्य किरदार है। इस शो के लिए हम यह भी बोल सकते हैं कि तारक मेहता का शो अपने इन किरदारों की वजह से ही आज तक टिक पाया है और लोगों का प्यार पा रहा है।वर्तमान समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो और इसके सभी किरदारों को निभाने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां सोशल मीडिया में काफी ज्यादा छाए हुए हैं और हर जगह सभी के बारे में बातें करी जा रही है। ऐसा इसलिए हालाही मे एक खबर सामने आई है।इस शो मे दया बहन तबीयत खराब होने कि खबर सुनाई दे रही है। यह खबर सोशल मीडिया मे काफी चर्चा हो रही है। और आपको आगे आर्टिकल मे बताते है। कि आखिर दया बहन को ऐसा क्या हुआ है।

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा  दयाबेन जूझ रहीं गले की बीमारी से  बनावटी आवाज़ निकालने का अब कौन लेगा खतरा मोल,आइए जानिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बहन एक ऐसा किरदार है।जिसको सभी लोग बहुत पसंद करते हैं और इसके चाहने वाले में भी कोई भी कमी नहीं है। हालांकि यह बात बिल्कुल सत्य है की दया बहन के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़े हुए कई साल हो गए हैं।और आज तक उनके इस किरदार को निभाने के लिए किसी अन्य अभिनेत्री को चुना ही नहीं गया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।कि दया बहन शो की कितनी बड़ी किरदार है। दया बहन की जाने के बाद जो कि कई अन्य किरदारों को निभाने वाले कलाकार जैसे कि तारक मेहता का किरदार, सोढ़ी का किरदार, अंजली भाभी का किरदार और भी कई अन्य किरदारों को निभाने वाले कलाकारों ने शो को अलविदा बोल है।जिसके चलते ही है इसको हमेशा ही सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा है। वर्तमान समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा  सोशल मीडिया में एक बार फिर चर्चा का विषय बन रहा है और सभी जगह इसके बारे में बातें करी जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में यह खबर भी सामने आई है दया बहन ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक दिशा वकानी के शो पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।और आपको आगे आर्टिकल मे बताते है। कि आखिर इस बीच उनकी तबीयत खराब  होने की  उनके सारे फैन्स को चिंता में डाल दिया है।

तारक मेहता फेम दिशा वकानी को हुआ तबीयत खराब होने के कारण बदली आवाज को बताया जा रहा,यह है वजह

दिशा वकानी से जुड़ी एक खबर से उनके फैन्स परेशान हैं। रिपोर्ट्स हैं कि उनके ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण काफी लोग परेशान मे पड़े है। हैरान करने वाली बात यह है दिशा कि ऐसे अचानक से तबीयत कैसे खराब की वजह शो में उनकी अजीब आवाज को बताया जा रहा है। हालांकि दिशा की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं हैं। उनके गले में कुछ दिक्कत होने की खबरों के बाद रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें बता दें कि ओर यह उनके बारे में यें अफवाह उड़ चुकी है कि वे अजीब आवाज़ निकालने की वजह से यह अफवाह काफी लोग फैला रहे है। भारत  में इस सीरियल को लेकर दीवानगी का आलम है। इसमें दयाबेन सबसे  पसंदीदा कैरेक्टर  है। हालांंकि दिशा ने काफी पहले ही इस शो से ब्रेक ले लिया था। वे साल 2017 में मेटरनिटी लीव पर चली गईं थी। तब से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। उनके फैंस उन्हें तब से याद कर रहे हैं, हालांकि उनके लौटने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी हैं । दरअसल एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अजीबोगरीब आवाज़ की कंटीन्यूटी बनाए रखने की वजह से परेशानी झेलने की बात कह चुकी हैं।  बता  दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दिशा वकानी जो इस शो में दयाबेन का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, उनके बारे में यें अफवाह उड़ चुकी है कि वे अजीब आवाज़ निकालने की वजह  कुछ बोलने कि भी हालत मे नहीं थी ।

 

Advertisement

About geeta02

Check Also

सलमान खान का बॉडीगार्ड उतर आया था सलमान खान के ही साथ हाथापाई पर, करने लगे थे दोनो दो-दो हाथ यह थी वजह

बॉलीवुड में हर एक अभिनेता या अभिनेत्री का अपना खास आदमी होता है जिसके चलते …