रोहित शर्मा बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा के लिए साल 2022 बहुत ही खराब रहा है और इसी वजह से रोहित खुद 2023 को शानदार तरीके से शुरुआत करना चाहेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में जो एकदिवसीय टीम चुनी गई है उसमें ऋषभ पंत का नाम ना देखकर सभी लोग बेहद चौक गए हैं। ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुए श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसी वजह से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि यह खिलाड़ी जरूर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में नजर आएंगे। ऋषभ का नाम इस श्रृंखला में नहीं हैं और यह सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से हुआ है। आइए आपको बताते हैं ऋषभ पंत को आखिर किस खिलाड़ी की वजह से बाहर बैठा दिया गया है जिसका अफसोस वह मना रहे होंगे।
रोहित शर्मा का खास है यह खिलाड़ी, इसकी वजह से हुई है ऋषभ पंत की छुट्टी
रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम के सीमित ओवर का कप्तान बना दिया गया है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है लेकिन भारतीय बोर्ड ने हाल ही में जो टीम चयन किया है उसमें ऋषभ पंत को सीधा भारतीय टीम से बाहर निकाल दिया गया है। हर कोई इस बात के ऊपर आश्चर्य प्रकट कर रहा है कि आखिर किस वजह से ऋषभ पंत को भारतीय टीम से बाहर किया गया है क्योंकि उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई बंगलादेश के खिलाफ श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। हालांकि ऋषभ पंत के बाहर होने के पीछे की वजह एक खास खिलाड़ी बताया जा रहा है और आइए आपको बताते हैं रोहित का कौन वह खास खिलाड़ी है जिसके कारण ऋषभ पंत की छुट्टी हो गई है।
ऋषभ पंत की इस खिलाड़ी की वजह से हो गई है छुट्टी, रोहित शर्मा मानते हैं बेहद खास
ऋषभ पंत का नाम श्रीलंका दौरे पर ना देखकर कई लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं क्योंकि हर किसी को यह उम्मीद थी कि बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2023 में भी भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा। हालांकि ऋषभ पंत अभी भी भारतीय टीम के टेस्ट मुकाबलों में ऐसे खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाते हैं जिन्होंने अकेले दम पर कई मुकाबले जीता कर दिए हैं लेकिन अब जब एकदिवसीय और 20 ओवरों के मुकाबले में उनका नाम नहीं चुना गया है तब सभी लोग उनके लिए अफसोस जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत के टीम में शामिल ना होने की सबसे बड़ी वजह ईशान किशन है जिन्होंने हाल ही में मौका मिलने पर दोहरा शतक लगाया था और कई लोग यह बात कहते नजर आ रहे हैं कि ईशान किशन की वजह से ही ऋषभ पंत की छुट्टी हो गई है क्योंकि इशान किशन ने ना सिर्फ शानदार क्षेत्ररक्षण किया था बल्कि उन्होंने इतने शानदार तरीके से रन बनाए थे कि अब ऋषभ पंत की जरूरत ही भारतीय टीम में नहीं है।