रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लोकेश राहुल इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ चल रही श्रृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी संभालते नजर आ रहे हैं. अभी तक तो लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम ने मिलाजुला प्रदर्शन किया है. इसी वजह से भारत पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराने में कामयाब हो गई थी। भारत को जब पहले मुकाबले में जीत मिली थी उस मुकाबले में कुलदीप यादव का अहम योगदान था क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया था और यह उम्मीद थी कि लोकेश राहुल कुलदीप यादव को अपनी टीम में जरूर रखेंगे. आगे आपको बताते हैं की जब दूसरे मुकाबले में जैसे ही लोकेश राहुल टॉस करने के लिए आए तब इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पिछले मुकाबले की हीरो कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कुलदीप यादव को बिठाया लोकेश राहुल ने बाहर, शामिल किया इस गेंदबाज को
लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत कर चुकी है और हर किसी को यह उम्मीद थी कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए. कुलदीप यादव इस मुकाबले में भी भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करेंगे और बांग्लादेश को अकेले दम पर मुकाबला हरा देंगे। लेकिन जो लोग कुलदीप यादव की गेंदबाजी का इंतजार कर रहे थे उन्हें इस बात को जानकर आश्चर्य हुआ कि लोकेश राहुल ने अपनी कप्तानी की दादागिरी दिखाते हुए कुलदीप यादव को ही टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह पर एक ऐसे गेंदबाज को शामिल कर लिया जो पिछले 12 सालों से भारतीय टीम में आने को तत्पर था। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से पिछले मुकाबले में भारत को जिताने वाले कुलदीप यादव को लोकेश राहुल ने अपनी टीम से बाहर कर दिया और उनके बदले तेज गेंदबाज को शामिल कर लिया।
लोकेश राहुल ने इस वजह से किया कुलदीप यादव को बाहर, शामिल किया इस खिलाड़ी को अपनी टीम में
लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जब खेलने के लिए उतर रही थी तब लोगों को उम्मीद थी कि कुलदीप यादव एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन लोकेश राहुल ने सबको चौंकाते हुए यह बताया कि कुलदीप यादव भारतीय टीम का हिस्सा है ही नहीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मैदान को जाकर देखा तब इसमें फिरकी गेंदबाजों के लिए थोड़ी सी भी मदद नहीं थी और इसी वजह से लोकेश राहुल ने खेद प्रकट करते हुए बताया कि वह ना चाहते हुए भी कुलदीप यादव को बाहर बैठा रहे हैं। कुलदीप यादव की जगह पर लोकेश राहुल ने जयदेव उनादकट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है जो पिछले 12 सालों से भारतीय टीम में आने का इंतजार कर रहे थे. कई लोग लोकेश राहुल के इस फैसले की आलोचना इस वजह से करते नजर आए क्योंकि कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले में भारत को जीत दिलाई है और कहीं ना कहीं आने वाले समय में इस बात का पता चलेगा कि लोकेश राहुल ने सही फैसला लिया है या गलत।