रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी लोकेश राहुल करते नजर आ रहे हैं और लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बहुत ही शानदार स्थिति में नजर आ रही है। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 404 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचा दिया और पहली पारी में भारतीय टीम के इस लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास भारतीय टीम के एक ऐसे गेंदबाज का कोई जवाब नहीं था जिसे आखिरी मौके पर लोकेश राहुल ने अपनी टीम में शामिल किया था और उस खिलाड़ी ने अपनी गेंद से ऐसा जादू दिखाया कि बांग्लादेश के बल्लेबाज नतमस्तक हो गए। आइए आपको बताते हैं लोकेश राहुल का वह कौन सा गेंदबाज था जिसने पहले तो शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद ऐसी गेंदबाजी की है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज उसके सामने घुटने टेकते नजर आए।
लोकेश राहुल का यह गेंदबाज बल्लेबाजी में भी दे चुका था योगदान, भारत की स्थिति पहले टेस्ट में हो गई मजबूत
रोहित शर्मा की अगुवाई में एकदिवसीय श्रृंखला हार चुकी भारतीय टीम टेस्ट मुकाबलों में पूरी तैयारी के साथ नजर आई और पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं क्योंकि इस मुकाबले में पहले तो लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार लक्ष्य बनाने के बाद उनके गेंदबाजों ने भी इतनी शानदार गेंदबाजी की है कि बंगलादेश के खिलाफ अब कोई मौका नहीं बचा है। लोकेश राहुल के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन अगर किसी ने किया तो वह खिलाड़ी थे कुलदीप यादव जिन्होंने सबसे पहले बल्लेबाजी में शानदार 40 रन बनाकर भारत को 400 रनों के ऊपर पहुंचाने में अहम योगदान दिया और उसके बाद आइए आपको बताते हैं कैसे गेंदबाजी में भी कुलदीप यादव ने कुछ ऐसा कमाल दिखाया कि दूसरे ही दिन बांग्लादेश की हार तय मानी जाने लगी है।
कुलदीप यादव की फिरकी में बांग्लादेश के बल्लेबाज हो गए ढेर, ले लिए सिर्फ 10 ओवर में इतने विकेट
लोकेश राहुल की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में दूसरे ही दिन भारतीय टीम की स्थिति इतनी मजबूत हो चुकी है कि अब भारतीय टीम की जीत तय मानी जा रही है। दरअसल 404 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की टीम के खिलाफ जब भारतीय गेंदबाज उतरे तब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बंगलादेश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया और टीम के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया कुलदीप यादव ने जिन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 33 रन देकर चार विकेट ले लिए और उनकी शानदार गेंदबाजी का ही कमाल था कि बंगलादेश के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो गई और इसी का फायदा दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने उठाया। कुलदीप यादव की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सिर्फ 133 रन बनाकर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है और अब भारतीय टीम की जीत इसी वजह से तय मानी जा रही है।