रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे लोकेश राहुल ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 188 रनों से एकतरफा मुकाबले में मात दे दी है। लोकेश राहुल की कप्तानी में मिली जीत में लोगों को कुलदीप यादव का अहम योगदान नजर आ रहा है क्योंकि कुलदीप ने दोनों पारियों में मिलाकर शानदार 8 विकेट झटक लिए जिसकी वजह से बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कुलदीप यादव की गेंदबाजी का कोई भी जवाब नहीं था और ऐसा लग रहा था जैसे लोकेश राहुल जरूर कुलदीप यादव की तारीफ करेंगे लेकिन पहला मुकाबला समाप्त होने के बाद अब जब भारतीय टीम दूसरा मुकाबले खेलने जा रही है उसके पहले आइए आपको बताते हैं लोकेश राहुल ने कैसे कुलदीप यादव की तारीफ ना करते हुए उस खिलाड़ी की तारीफ कर दी है जिसने बांग्लादेश के खिलाफ ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन लोकेश राहुल कि इस बात को सुनकर कुलदीप यादव को जरूर थोड़ी सी परेशानी हो सकती है।
कुलदीप यादव को लोकेश राहुल ने किया नजरअंदाज दूसरे मुकाबले में भी कुलदीप करेंगे खुद को साबित
कुलदीप यादव को लंबे समय के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने का मौका मिला और कुलदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन से ना सिर्फ अपने आलोचकों बल्कि अपने कप्तान को भी जमकर प्रभावित किया क्योंकि कुलदीप इस मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे। कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में कुल 8 विकेट लिए थे जिसकी वजह से ही उन्हें मुकाबले का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था लेकिन दूसरा मुकाबला शुरू होने के ठीक पहले जब भारतीय कप्तान लोकेश राहुल से यह पूछा गया कि पहले मुकाबले में किस खिलाड़ी के प्रदर्शन को वह सबसे ज्यादा अहम मानते हैं तब आइए आपको बताते हैं कैसे लोकेश राहुल ने कुलदीप यादव की तारीफ ना करते हुए उस कौन से खिलाड़ी की तारीफ कर दी जिसको सुनकर कुलदीप यादव थोड़ी देर के लिए सोच में नजर आ सकते हैं।
कुलदीप यादव की जगह लोकेश ने कर दी इस खिलाड़ी की तारीफ, किया था पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी
लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम 22 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने के लिए चटगांव के मैदान पर उतरेगी जहां पर पहला मुकाबला भारतीय टीम पहले ही जीत चुकी है और इसी वजह से दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम इस श्रृंखला में अजेय बढ़त लेने उतरेगी लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने के ठीक पहले लोकेश राहुल ने कुलदीप यादव की तारीफ ना करते हुए चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ कर दी है और कहा है कि पहली पारी में उनके द्वारा बनाए गए 90 रनों की बदौलत ही भारतीय टीम सम्मानजनक पहुंची थी। हालांकि लोगों को यह उम्मीद थी कि लोकेश राहुल कुलदीप यादव की प्रशंसा करेंगे लेकिन लोकेश राहुल ने इस मौके पर कुलदीप यादव का नाम तक नहीं लिया और इसी वजह से कई लोगों को यह लग रहा है कि जरूर लोकेश राहुल कुलदीप यादव को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि कुलदीप आने वाले समय में अपने कप्तान को कैसे इसका जवाब देते हैं।