रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से अब बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट मुकाबले में लोकेश राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हर किसी को यह बात पता है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम साबित होने वाले थे लेकिन अब उनकी सेवाएं भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नहीं मिल पाएगी। हाल ही में जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ है तब उसमें एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आया है जो पिछले 12 सालों से भारतीय टीम में आने के लिए अथक परिश्रम करता नजर आ रहा था लेकिन उसके बाद भी चयनकर्ता लगातार इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं लोकेश राहुल की अगुवाई में वह कौन सा खिलाड़ी है जो लगभग 12 सालों के बाद क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है और लोगों की निगाहें उस खिलाड़ी के ऊपर जाकर टिक गई है।
विराट कोहली के खास खिलाड़ियों में से एक रह चुका है यह खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ चयनकर्ताओं ने दिया मौका
लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम 14 दिसंबर से बंगलादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम के लिए यह राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम में शामिल नहीं है और हाल ही में मोहम्मद शमी भी चोट की वजह से इस पूरी श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं लेकिन इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसने भारत में आने के लिए लगभग 12 सालों का इंतजार किया है और जैसे ही इस खिलाड़ी का नाम बांग्लादेश के खिलाफ चुना गया है तो वो खुशी से झूम उठा है। आइए आपको बताते हैं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत का वह कौन सा खिलाड़ी होगा जो लगभग 12 सालों के बाद मैदान में खेलता हुआ नजर आएगा।
लोकेश राहुल देंगे इस गेंदबाज को अपनी टीम में मौका, 12 साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुआ है नाम
लोकेश राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें तब आ गई थी जब मोहम्मद शमी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे और तब ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम की हालत एकदिवसीय मुकाबले की तरह ही टेस्ट मुकाबले में भी खराब होने वाली है लेकिन अचानक से चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर लिया जो पिछले 12 सालों से भारतीय टीम के अंदर आने के लिए जद्दोजहद करता नजर आ रहा था और आखिरकार उस खिलाड़ी के मेहनत को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में शामिल कर ही लिया। दरअसल जिस खिलाड़ी की भारतीय टीम में लगभग 12 सालों के बाद वापसी हुई है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जयदेव उनादकट है जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और मोहम्मद शमी की जगह पर जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर की है अब देखना यह है कि यह गेंदबाज आने वाले मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करता है।