रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का इस विश्व कप में प्रदर्शन मिलाजुला रहा है और काफी हद तक भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम इस विश्व कप में अभी तक अच्छी स्थिति में नजर आई है। हालांकि अभी तक के 3 मुकाबलों का देखा जाए तो भारतीय टीम में सिर्फ लोकेश राहुल ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनके जगह के ऊपर लोग लगातार सवालिया निशान उठाते नजर आ रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि लोकेश राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज नहीं उतरना चाहिए। आइए आपको बताते हैं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले कैसे भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोकेश राहुल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या फिर भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव होगा।
राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कर दिया यह स्पष्ट, लोकेश राहुल की जगह को लेकर कहीं यह बात
लोकेश राहुल इस विश्व कप में एक ऐसा नाम बनकर उभरे हैं जिनके जगह पर लोग लगातार सवालिया निशान उठाते नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इस विश्व कप से लोकेश राहुल को बाहर कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने शुरुआती तीन मुकाबलों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि लोकेश राहुल की जगह भारतीय टीम में क्या होगी। आइए आपको बताते हैं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने लोकेश राहुल की स्थिति को लेकर क्या बड़ी बातें स्पष्ट कर दी है जो बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के साथ देखने को मिल सकती है।
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बना ली है यह रणनीति, लोकेश राहुल के जगह को लेकर कहीं यह बात
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 2 नवंबर को जब बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी जब भारतीय टीम की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर होगी। इस मुकाबले के ठीक पहले भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने लोकेश राहुल की स्थिति को लेकर भी बात की है और बताया है कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम में कौन से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राहुल द्रविड़ जब पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तब इस दौरान यह माना जा रहा था कि लोकेश राहुल की जगह को लेकर वह कुछ नई बात बता सकते हैं और राहुल द्रविड़ ने पत्रकारों से हुई बातचीत में लोकेश राहुल को लेकर यही बताया कि आने वाले मुकाबलों में भी भारतीय टीम लोकेश राहुल के साथ ही बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेगी और उनके साथ रोहित शर्मा ही उनके जोड़ीदार होंगे। राहुल द्रविड़ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस विश्व कप में वह लोकेश राहुल को आने वाले मुकाबलों में बिल्कुल भी नहीं हटाएंगे और उन्हीं के ऊपर भरोसा कायम रखेंगे।