रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप के बाद आराम दिया गया था ताकि यह खिलाड़ी खुद को तरोताजा महसूस कर सके और उसके बाद क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी कर सके। 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है और भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश हो चुके हैं और सभी लोग अपने इन दोनों पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान में उतरते देखने के लिए बेताब होंगे लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक ऐसा खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल है जिसने पिछले कुछ समय में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और आइए आपको बताते हैं कौन है वह भारतीय टीम का प्रतिभाशाली बल्लेबाज जिसके ऊपर भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले श्रृंखला में लोगों की नजर बनी रहेगी।
विराट कोहली से भी शानदार खेलता है यह बल्लेबाज, विराट ने की थी जमकर तारीफ
विराट कोहली ने जब से एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है उसके बाद से वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। विराट ने हर मौके पर खुद को साबित किया है और पाकिस्तान के खिलाफ तो वह इस तरह से खेलते हैं मानो वह एलांबकरते हैं कि पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली एक बार फिर से अपने उसी लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे लेकिन इस श्रृंखला में लोगों की नजर विराट कोहली से भी ज्यादा एक ऐसे युवा खिलाड़ी के ऊपर होगी जो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में अपना पदार्पण करेगा और इसी वजह से लोग बेसब्री से इस खिलाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। आइए बताते हैं कौन है वह युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिसकी तारीफ खुद विराट कोहली ने जमकर कर दी थी।
विराट कोहली ने दी थी इस खिलाड़ी को शाबाशी, रोहित शर्मा भी मानते हैं प्रतिभा के धनी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में यह कहा जाता है कि अगर यह दो खिलाड़ी किसी युवा खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं तो जरूर इस खिलाड़ि में ऐसी कोई बात होती है जिसके गुणों को यह दोनों खिलाड़ी पहचान लेते हैं और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में भारतीय टीम के एक ऐसे युवक खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसकी तारीफ यह दोनों ही खिलाड़ी काफी पहले कर चुके हैं। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ लोगों की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा रजत पाटीदार के ऊपर भी बनी रहेगी जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते नजर आते हैं और आई पी एल 2022 में विराट कोहली ने जमकर रजत पाटीदार की तारीफ की थी और यही नहीं मुंबई के खिलाफ जब रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली थी तब रोहित शर्मा ने भी रजत को लेकर यह बात कहा था कि जब बहुत जल्द रजत भारतीय टीम में जगह बना पाने में कामयाब होंगे क्योंकि वह प्रतिभा के धनी हैं। अब देखना यह है कि रजत पाटीदार अपने मिले इस मौके को किस तरह से बनाते हैं।