रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेलने पहुंच चुकी है जहां उनका पहला मुकाबला उनके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम से है। यह बात हर कोई जानता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब मुकाबला होता है तब रोमांच की सीमा अपने चरम पर होती है और इस विश्व कप में भारतीय टीम की राह पाकिस्तान के खिलाफ बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने रोहित शर्मा की भारतीय टीम के बारे में कहा है कि उनकी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसके ना रहने से भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार सकती है। आइए आपको बताते हैं आकिब जावेद ने रोहित शर्मा के किस खिलाड़ी को लेकर यह बयान दिया है कि उसके ना रहने की वजह से भारतीय टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है और पाकिस्तान बहुत आसानी से भारतीय टीम को शिकस्त दे देगी।
रोहित शर्मा की टीम में नहीं है यह शानदार खिलाड़ी, आकिब जावेद ने कहा पाकिस्तान की टीम को नहीं है अब किसी बात का डर
रोहित शर्मा भले ही लगातार यह कहकर अपने साथी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं कि उनकी टीम पाकिस्तान को आसानी से पटखनी दे देगी लेकिन इधर पाकिस्तानी खेमे में इस बात की चर्चा जोरों शोरों से है कि भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा कारनामा कर सकता था जिससे पाकिस्तान की टीम हार जाती। हाल फिलहाल में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने कुछ ऐसा ही बयान देकर भारतीय टीम का आत्मविश्वास डगमगा दिया है। आकिब जावेद ने बताया है कि भारतीय टीम में एक ऐसा गेंदबाज नहीं है जो पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर सकता था और इसी वजह से रोहित शर्मा की टीम कमजोर नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा की टीम में वह कौन सा खिलाड़ी नहीं है जिसके ना रहने से पाकिस्तान की टीम मजबूत नजर आने लगी है।
रोहित शर्मा को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी तब उसे सबसे ज्यादा कमी अगर किसी की खलेगी तो वह गेंदबाज होंगे जसप्रीत बुमराह। यह बयान किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने दिया है और कहा है कि जसप्रीत बुमराह के ना रहने से भारतीय टीम की गेंदबाजी के ऊपर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। आकिब ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह के ना रहने से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बहुत राहत है क्योंकि जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ किफायती गेंदबाज है बल्कि वह विकेट भी झटक सकते हैं और इसी वजह से उनके ना रहने के कारण पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।