Breaking News
Home / News / सलमान खान के इस बेहद करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा, हो गया है सलमान का भी रो-रो कर हाल बेहाल

सलमान खान के इस बेहद करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा, हो गया है सलमान का भी रो-रो कर हाल बेहाल

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है जिन्होंने एक से एक शानदार फिल्मे दी है. सलमान खान का फ़िल्मी सफर हमेशा उनके साथ ही रहा है. सलमान ने करियर की शुरुआत से ही अच्छी फिल्मे दी है और लोगो का दिल जीता ह इसलिए आज वो सबके भाईजान बन पाए है. इंडस्ट्री में सलमान खान को जितनी इज्जत मिली है शायद ही किसी और एक्टर को मिली हो और इस मुकाम तक पहुंच पाना सबके लिए आसान भी नहीं है. सलमान खान को लेकर सुर्खिया न हो ऐसा कभी नहीं हुआ यहा तक की उनसे जुड़ा हर एक आदमी चर्चाओं में आ जाता है. सलमान खान से जुडी एक खबर आई है की उनके एक करीबी उन्हें छोड़ कर जा चुके है. इस खबर से सलमान बेहद दुखी है. आइये आगे के आर्टिकल में बताते है कौन है वह सलमान का करीबी जो दुनिया को अलविदा कर चूका है

Advertisement

सलमान के इस करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा , अब हो रहा सलमान का ऐसा हाल

सलमान खान को वैसे तो हमेशा ही कोई न कोई खबर चर्चाओं में रहती है और मिडिया के लिए वो विषय बन जाती है अभी सलमान खान को लेकर एक एक दुखी खबर आई है जिससे खुद सलमान होश में नहीं है सलमान खान के एक करीबी इस दुनिया में नहीं रहे है. यह करीबी सलमान का बॉडी डबल सागर पांडेय है जिनके साथ सलमान ने काफी समय गुजारा है और सलमान की काफी मदद भी की है. इस खबर से सलमान और लाखो लोग काफी दुखी है. आइये आगे बताते है आखिर सागर पांडेय को अचनाक क्या हुआ जिससे उन्होंने सभी से अलविदा कह दिया

सागर पांडेय के दिल ने  किया काम करना बंद, कुछ क्षणों में ही छूट गयी सांसे

सागर पांडेय जो की सलमान से अच्छा तालुक रखते थे अचनाक उनको शुक्रवार 30 सितम्बर की शाम को जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड गया उनके सीने में दर्द उठा और वो निचे गिर गए जब उन्हें भर्ती कराने ले जाया गया तो वे नहीं रहे. उनकी उम्र 45 के करीब थी और उन्हें भी अचनाक जिम के दौरान सीने में दर्द उठा जैसा की स्वर्गवासी राजू श्रीवास्तव के साथ हुआ था और वे भी हमे छोड़कर कुछ दिनों पहले ही जा चुके है. सागर पांडेय के साथ भी कम उम्र में ही ऐसा हो गया. सभी को यह खबर सुन बड़ा झटका लगा है. जैसे है इस खबर के बारे में सलमान खान को पतगा चला तो उनके तो मनो पैरों टेल ज़मीन ही खिसक गई. ऐसा इसलिए क्योंकि सागर पांडेय सलमान के दिल के बेहद करीब थे. यही कारण है वर्तमान समय में सलमान खान के बारे में मीडिया में इतनी चर्चा करि जा रही है और वो कितने बड़े दुःख से गुज़र रहे है.

Advertisement

About Nihit Mathur

Check Also

सलमान खान का बॉडीगार्ड उतर आया था सलमान खान के ही साथ हाथापाई पर, करने लगे थे दोनो दो-दो हाथ यह थी वजह

बॉलीवुड में हर एक अभिनेता या अभिनेत्री का अपना खास आदमी होता है जिसके चलते …