Breaking News
Home / News / सलमान खान ने कर दी थी कपिल शर्मा की हालत ख़राब, पहुँचा दिया था कपिल के हाथ पैरों को नुक़सान

सलमान खान ने कर दी थी कपिल शर्मा की हालत ख़राब, पहुँचा दिया था कपिल के हाथ पैरों को नुक़सान

कपिल शर्मा शो एक बहुत ही बहतरीन और शानदार शो माना जाता है जो कि पिछले काफी सालो से चलता आ रहा है. इस शो के बारे में बताए तो इसे भारत मे ही नही बल्कि दुनिया के बहुत सारे देशों में देखा जाता है. इस शो के बारे में बताए तो यह एक बहुत ही पसंदीदा शो है. यह एक प्रकार का कॉमेडी शो है जिसे होस्ट कपिल शर्मा करते है और उन्होंने अपने ही नाम पर इस शो को रखा है. इस शो को जो प्रोड्यस कर रहा है वह सलमान खान का ही प्रोडक्शन हाउस है. हालहि में एक कपिल शर्मा का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिंसमे वह उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी जिंसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. कपिल शर्मा इस बयान में साफ शब्दों में बोल रहे है की शो बन्द होने के वजह से सलमान खान ने उन्हें सही सलामत नही छोड़ा था और यह बात तो मीडिया में भी आई थी. इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कपिल शर्मा ने यह बात कब और कहा बोली है.

Advertisement

कपिल शर्मा ने लाइव शो में बोली बड़ी बात, बोले शो बन्द हुआ तो सलमान खान ने करी हालात खराब मीडिया ने भी छापी यह खबर

कपिल शर्मा एक बहुत अच्छा एक्टर है जो कि एक अभिनेता के साथ-साथ एक कॉमेडी स्टार है जिनका खुद का कॉमेडी शो है जिसका नाम द कपिल शर्मा शो है. हालहिं में कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स का एक रियलिटी शो किया है जिसका कपिल शर्मा आई एम नॉट डन यट. इस शो के पहले एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने अपने साथ हुआ एक बहुत बड़ा किस्सा बताया है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. कपिल शर्मा ने बताया कि एक बार वह व्हील चेयर पर एयरपोर्ट पर जा रहे थे और उन दिनों उनका शो काफी मुश्किल समय से गुज़र रहा था जिसके चलते उन्हें किसी ने वहां देख लिया और अगले दिन न्यूज़ में यह छाप दिया कि शो की रेटिंग कम होने की वजह से कपिल शर्मा को शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने सही सलामत नही छोड़ा और उन्हें उनकी यह हाले कर दी कि वह व्हील चेयर पर नज़र का इस्तेमाल कर रहे है. कपिल शर्मा का यह बयान सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो गए. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि कपिल शर्मा ने मीडिया वालों की इस बातों का किस प्रकार जवाब दिया.

कपिल शर्मा ने दिया इस बात का यह जवाब, सुनकर सभी लगे हँसने

कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स के शो में हालहिं में अपने साथ हुए एक किस्से के बारे में बताया कि कैसे उनके लिए मीडिया वालों ने यह छाप दिया था कि सलमान खान ने कपिल शर्मा की हालत खराब कर दी. इसका जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि न्यूज़ वाले कुछ भी मंगनन्त कहानी बनाकर छाप देते है. आगे कपिल शर्मा ने ऐसे मजाक बनाते हुए कहा कि अगर करण जौहर की कोई फ़िल्म नही चलती तो वह क्या शाहरुख खान से पैसे मांगते हौ या उन्हें नुकसान पहुचाते है. कपिल शर्मा की यह बातें सुनते ही सभी लोग हँसने लगे और कपिल के शो का लुफ्त उठाने लगे.

Advertisement

About Nihit Mathur

Check Also

सलमान खान का बॉडीगार्ड उतर आया था सलमान खान के ही साथ हाथापाई पर, करने लगे थे दोनो दो-दो हाथ यह थी वजह

बॉलीवुड में हर एक अभिनेता या अभिनेत्री का अपना खास आदमी होता है जिसके चलते …