हार्दिक पांड्या के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन ने शुरुआती कुछ श्रृंखला में तो शानदार कप्तानी की थी लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब शिखर धवन ने एकदिवसीय मुकाबले में कप्तानी की है तब भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। हालांकि शिखर ने खुद इस मुकाबले के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली और कहा कि इस मुकाबले में उनके एक फैसले की वजह से भारतीय टीम को यह मुकाबला गंवाना पड़ा लेकिन साथ में इस मुकाबले में एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा है जिसके प्रदर्शन को देखकर अब यह बात कही जाने लगी है कि इस खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ यह श्रृंखला आखरी हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार श्रृंखला खेलते हुए नजर आ सकता है।
धवन की कप्तानी में भी नहीं सुधरा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन, मौका दे कर थक गए हैं सभी कप्तान
शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को पहले हरा चुकी थी और इसी वजह से जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला शुरू होने वाला था उसके पहले शिखर धवन ने कहा था कि वह इस बात के लिए बहुत खुश हैं कि उनके पास एक ऐसे युवा टीम है जो किसी से भी नहीं डरती है और उन्हें उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाब होंगे लेकिन शिखर धवन की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल था जिसने पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बाद भी टीम में लगातार उस खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं शिखर धवन का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसके लिए यह श्रृंखला करियर का आखिरी साबित हो सकता है।
रोहित शर्मा और हार्दिक के बाद शिखर धवन भी हुए इस खिलाड़ी से परेशान, डेढ़ सालों से नहीं चला है बल्ला
रोहित शर्मा की अगुवाई में जब भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली थी तब कई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर उंगली उठाई गई थी जो लंबे वक्त से बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी रोहित उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत कुछ उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जो पिछले कुछ समय से अपने निजी संबंधों की वजह से तो खूब चर्चाओं में रहे हैं लेकिन बात जब प्रदर्शन की आती है तब ऋषभ पंत अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और यही हाल उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी रहा है क्योंकि पहले तो हार्दिक की अगुवाई में ऋषभ पंत का बल्ला नाकाम रहा है और अब शिखर धवन कि अगुवाई में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऋषभ पंत अच्छे तरीके से रन नहीं बना पाए हैं और इसी वजह से यह बात कही जा रही है कि ऋषभ पंत के लिए उनके क्रिकेट करियर का यह आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला साबित हो सकता है।