विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने वाली पाकिस्तान की टीम का एक बार फिर से लोग जमकर मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। यह बात कई बार देखी गई है कि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी अपने देश की आलोचना करते नजर आते हैं और कई बार पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर यह आरोप लगाते हैं कि पाकिस्तान ने कभी भी जीत के लिए कोशिश नहीं की है बल्कि वह हमेशा खुद की तुलना भारत से करते नजर आते हैं। हाल ही में लगभग 27 सालों के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला खेलने गए हुई है और वहां पर पाकिस्तान ने उनका स्वागत कुछ इस तरीके से किया है कि सबसे पहले तो इंग्लैंड के खिलाड़ी वहां का खाना खाते ही तकलीफ में आ गए थे और अब आइए आपको बताते हैं कैसे पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता रमीज राजा ने कैसे पाकिस्तानी बोर्ड के ऊपर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान जीत की कोशिश नहीं कर रहा है।
शोएब अख्तर के बाद रमीज राजा ने पाकिस्तानी बोर्ड पर साधा निशाना, पिच को लेकर उठाए सवाल
इंग्लैंड की टीम तकरीबन 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान में जाकर इन दिनों टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के पहले ही दिन 506 रनों का विशाल पहाड़ बना दिया था जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान था और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस रन को टेस्ट क्रिकेट में 6 रन प्रति ओवर के ज्यादा से बनाए थे और इसी वजह से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य चयनकर्ता रमीज राजा पाकिस्तान बोर्ड से बिल्कुल भी खुश नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि पाकिस्तान के बोर्ड ने जानबूझकर इस तरह के मैदान बनाए हैं ताकि इस पर आसानी से रन बनाया जा सके। आइए आपको बताते हैं रमीज राजा के इस बयान के ठीक पहले कैसे शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी बोर्ड के ऊपर यह सवाल किया था कि आखिर क्यों उन्होंने इस तरह के पिच को तैयार किया है जिसमें मुकाबले का नतीजा ही नहीं निकल सकता है।
पाकिस्तानी बोर्ड को घेरा उनके अपने खिलाड़ियों ने, टेस्ट मुकाबले को समाप्त करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
शोएब अख्तर और रमीज राजा जो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं इन दोनों ने एक ही सुर में हाल ही में पाकिस्तान बोर्ड के ऊपर सवालिया निशान उठाए हैं क्योंकि रावलपिंडी के जिस मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला खेला जा रहा है उस मैदान में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है कि वह विकेट निकालकर दे सके और इसी वजह से पहली पारी में इंग्लैंड ने जहा 6 रन प्रति ओवर की औसत से 657 रन बनाए वहीं पाकिस्तान ने भी बिना विकेट गंवाए 181 रन बना दिया जिसको देखकर अब शोएब अख्तर और रमीज राजा बिल्कुल भी खुश नहीं है और उनका मानना है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले को बेनतीजा करने के लिए इस तरह का मैदान तैयार किया है जहां बल्लेबाजी आसान हो। सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ही नहीं बल्कि कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के इस रवैये पर सवालिया निशान उठाया है और कहा है कि यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है।