रोहित शर्मा को जब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में अंगूठे में चोट लग गई थी तब ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बहुत ज्यादा खलेगी लेकिन उनकी जगह पर भारतीय टीम में शामिल हुए शुभमन गिल ने इतनी शानदार पारी खेली है कि लोगों को रोहित शर्मा की कमी बिल्कुल महसूस नहीं हुई है। शुभमन गिल ने भले ही पहली पारी में भारतीय टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बनाया हो लेकिन दूसरी पारी में उन्हें जैसे ही बल्लेबाजी का मौका मिला तब उन्होंने शानदार 110 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया जहां से भारत मुकाबला नहीं हार सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे शुभमन गिल ने शतक लगाने के बाद अपने कोच और कप्तान को श्रेय ना देकर ऐसे व्यक्ति को श्रेय दे दिया है जिसकी वजह से सभी लोग अब जम कर उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।
राहुल द्रविड़ को नहीं दिया शुभमन गिल ने अपने शतक का श्रेय, कह दी मुकाबले के बाद यह बड़ी बात
शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत कर दी। हालांकि जब गिल ने अपना शतक पूरा किया तब ऐसा लग रहा था कि वह अपने इस शतक को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान लोकेश राहुल को समर्पित करेंगे क्योंकि इन दोनों की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला लेकिन शुभमन गिल के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने अपने कोच और कप्तान की तारीफ ना करते हुए कुछ ऐसे लोगों को इस शतक का श्रेय दिया जिसको सुनकर कहीं ना कहीं लोकेश राहुल और राहुल द्रविड़ बेहद नाराज हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं शुभमन गिल ने अपने कोच और कप्तान को इसका श्रेय ना देकर किस व्यक्ति को अपने शतक का श्रेय दे दिया है।
शुभमन गिल ने लगाया है टेस्ट मुकाबलों में अपना पहला शतक, पहले शतक का श्रेय दिया इस खास व्यक्ति को
शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए हीरो साबित हुए हैं क्योंकि विषम परिस्थितियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 110 रन बनाए हैं और जैसे ही गिल ने यह शतक बनाया तब लोगों को लग रहा था कि गिल जरूर अपने कोच और कप्तान का शुक्रिया इस शतक के लिए करेंगे लेकिन शतक बनाने के बाद पत्रकारों से हो रही बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने स्पष्ट शब्दों में यह बात कही कि उनके इस शतक का श्रेय उन्हें समर्थन करने वाले उनके परिवार और उनके दोस्तों को जाता है। शुभमन गिल ने जैसे ही अपने शतक का श्रेय अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को दिया है तब कहीं ना कहीं लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि हो सकता है आने वाले समय में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और लोकेश राहुल उनसे नाराज हो जाए जिन्होंने उन्हें इस मुकाबले में खेलने का मौका दिया है क्योंकि उन दोनों की बदौलत ही शुभमन गिल को इस टेस्ट मुकाबले में जगह मिली थी।