रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे लोकेश राहुल से लोगों को उम्मीद थी कि वह कप्तानी संभालने के साथ शानदार बल्लेबाजी करके भी लोगों को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे। लोकेश राहुल लंबे वक्त से अपने बल्ले से उस तरह का कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन जैसे ही अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के मुकाबले शुरू हुए हैं तब लोगों को यह उम्मीद थी कि विराट कोहली और लोकेश राहुल जैसे बल्लेबाज टेस्ट में अपनी उपयोगिता साबित करेंगे लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण भारतीय टीम एक समय 48 रनों पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही थी लेकिन आइए आपको बताते हैं टेस्ट में वह कौन सा बल्लेबाज है जिसने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित करते हुए दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट में उससे बेहतरीन बल्लेबाज भारतीय टीम के पास अब कोई और नहीं है।
रोहित शर्मा का यह खिलाड़ी था टीम से बाहर होने की कगार पर, बांग्लादेश के खिलाफ खेली यह शानदार पारी
रोहित शर्मा की अगुवाई में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है और कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है ऋषभ पंत का जिन्होंने पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सके और इसी वजह से कई लोगों का मानना था कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम से निकाल देना चाहिए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में अपने बल्ले से कुछ ऐसा कारनामा किया है कि हर कोई उन्हें देखकर यह कहता नजर आ रहा है कि यह खिलाड़ी टेस्ट में अपनी उपयोगिता साबित करने में कभी पीछे नहीं रहता है। आइए आपको बताते हैं ऋषभ पंत ने कैसे मुश्किलों में फंसे भारतीय टीम को एक शानदार पारी से बाहर निकाल दिया।
ऋषभ पंत ने फिर से टेस्ट मुकाबलों में दिखाई अपनी ताकत, बांग्लादेश के खिलाफ बनाए तेज गति से रन
ऋषभ पंत भले ही पिछले कुछ समय में एकदिवसीय और 20 ओवरों के मुकाबले में अपने बल्ले से उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हो जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है लेकिन जैसे ही बात जब टेस्ट मुकाबलों की आती है तब उसमें ऋषभ पंत की बराबरी कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में भी पहले मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भारतीय टीम 48 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश भारतीय टीम के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी लेकिन तभी ऋषभ पंत ने पांचवें नंबर पर आकर ताबड़तोड़ 46 रन बनाकर बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश के गेंदबाजों का मनोबल तोड़ दिया और जब तक ऋषभ पंत आउट होते तब तक भारतीय टीम को एक ऐसी स्थिति में पहुंचा चुके थे जहां से बाकी के बल्लेबाज आसानी से अपने काम कर सकते थे। ऋषभ पंत की इसी बल्लेबाजी की वजह से टेस्ट क्रिकेट में उनका ओहदा विराट कोहली से भी ज्यादा ऊंचा नजर आता है।